नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। पटना हाईकोर्ट की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas gov in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
1 मई से दोबारा शुरू हुआ है आवेदन
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए पटना हाईकोर्ट में PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर) के पदों पर भर्ती की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से दोबारा शुरू हुई है। वहीं, इससे पहले इसी भर्ती के लिए आवेदन 23 मार्च 2024 से शुरू किया गया था।
पटना हाईकोर्ट शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास किया है। भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिनकी न्यूनतम आयु 18 साल है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। पटना हाईकोर्ट की इन भर्तियों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 15000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। हालांकि, बाद में सैलरी को बढ़ाया भी जा सकता है।
पटना हाईकोर्ट सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित एग्जाम के होगा। अभ्यर्थियों को सिर्फ इंटरव्यू ही देना होगा।
पटना हाईकोर्ट की भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाएं।
पेज नंबर 4 पर आवेदन फॉर्म मिलेगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
इसके बाद इस फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेज दें।