उत्तराखंड की राघवी बिष्ट का आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

उत्तराखंड की राघवी बिष्ट का आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

देहरादून, 17 जुलाई। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं. छोटा सा राज्य होने के बावजूद यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी विश्व में अपनी छाप छोड़ हैं. वहीं देहरादून नेहरू कॉलोनी निवासी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम-ए के लिए हुआ है. राघवी बिष्ट सात अगस्त से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ टी-20 के साथ वनडे मुकाबला खेलती दिखाई देंगी. भारतीय क्रिकेट महिला टीम में राघवी बिष्ट के चयन पर उन्हें पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम लोगों ने बधाई दी.

भारतीय क्रिकेट महिला टीम-ए के लिए हुआ सलेक्शन
उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह क्रिकेट मैच खेलने जा रही हैं. इस मौके पर उनके नेहरू कॉलोनी निर्माण विहार स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी राघवी बिष्ट को शुभकामनाएं देने पहुंचे, जहां उन्होंने राघवी बिष्ट और उनके परिवार से मिलकर राघवी को बधाई दी. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी बधाई
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं.उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि राघवी बिष्ट उत्तराखंड से खेलती हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मोहित डोभाल का कहना है कि राघवी पिछले लंबे समय से उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में खेल रही है और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

सनसनी बनकर उभरी राघवी बिष्ट
उन्होंने कई डोमेस्टिक और नेशनल टूर्नामेंट खेले हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और इसी के चलते उनका इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम-ए में सिलेक्शन हुआ है. जिसको लेकर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें बधाइयां देता है और उम्मीद है कि वह आगे जाकर भारतीय क्रिकेट की मुख्य महिला टीम में भी शामिल होंगी. अपने अच्छे प्रदर्शन से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन राज्य का नाम रोशन करेंगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ए- इंडिया-ए टीम के बीच 7 अगस्त से क्रिकेट प्रतियोगिता होगी और चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है. राघवी बिष्ट सलामी बल्लेबाजी करती हैं और ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?