श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रोफेसर यशबीर दीवान

देहरादून, 28 अप्रैल श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर डॉ. यशबीर दीवान ने विधिवत पदभार संभाला। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने प्रोफेसर डॉ. यशबीर दीवान के पदभार सम्भालने पर प्रसन्नता जाहिर की।

मेडिकल साइंस के क्षेत्र मे प्रोफेसर दीवान एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्हें न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक का कार्य करने अनुभव है। डा. यशवीर दीवान एक अनुभवी शिक्षाविद एवं कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं।

देश के सम्मानित न्यूरो सर्जन हैं डा. दीवान
प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान जनरल सर्जरी में एम.एस व न्यूरोसर्जरी में एम.सीएच हैं। वह देश के सम्मानित न्यूरोसर्जन हैं। बेस और वैस्कुलर सर्जरी, स्पाइन, माइक्रो-वैस्कुलर और स्पाइन सर्जरी में उन्हें भारत व विदेश के नामचीन संस्थानों द्वारा विशेषज्ञता प्रशिक्षण प्राप्त है। ट्रॉमा चिकित्सा के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

डा. दीवान ने अपने शोध और अनुसंधानों के माध्यम से चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। अपने शानदार करियर के दौरान, प्रोफेसर दीवान ने न्यूरोसाइंसेज के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल के उच्चतम मानकों को लगातार प्राथमिकता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?