राजकीय डिग्री कालेज के प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित

राजकीय डिग्री कालेज के प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित

यमकेश्वर, 24 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा को उनके रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए EXCELLENCE IN RESEARCH OF THE YEAR- 2024 अवार्ड से सम्मानित किया। प्रोफेसर डॉ योगेश शर्मा के द्वारा अब तक सत्तर (70) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और चार (4) पुस्तक प्रकाशित हुई हैं। इसके अलावा उनके दो पेटेंट ग्रांट हुए हैं।

प्रो. शर्मा की इस उपलब्धि के शुभ अवसर पर महाविद्यालय बिथ्याणी परिवार में उल्लास व उत्साह के साथ-साथ शोध कार्यों को करने का वातावरण बना है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा उनको इस उपलब्धि पर कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?