नई टिहरी, 8 दिसम्बर तितली फिल्म्स के बैनर तले निर्मित व निर्देशक निशे की गढ़वाली फिल्म ‘जोना’ का पालिका सिनेमा घर में पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया। दर्शकों ने ट्रेलर की तारीफ की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने फिल्म जोना के पोस्टर का रिलीज करते हुए कहा कि अब धीरे-धीरे गढ़वाली फिल्म इंडस्ट्रीज आगे बढ़ रही है। सरकार भी इसमें सहयोग दे रही है।
निदेशक निशे ने बताया कि रिवर्स पलायन और गढ़वाली सामाजिक तानेबाने पर बुनी इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को हमारी संस्कृति और सभ्यता के बारे में और ज्यादा गर्व होगा। 20 दिसम्बर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में लीड रोल अर्जुन चंद्रा, अनुष्का पवांर, शिवानी कुकरेती, वरिष्ठ अभिनेत्री सुमन गौड़, सृष्टि रावत, ऐनी नेगी, इलमा हुसैन, एलीना हुसैन, डॉ. राकेश भट्ट, महीपाल सिंह नेगी, हीरा नेगी, जशोदा नेगी, परमजीत राणा, राजेंद्र ढौंडियाल ने अदा किया है।
इस मौके पर नागरिक मंच के संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, कुलदीप पंवार, उदय रावत, प्रमुख सुनीता देवी, मस्ता नेगी, विक्रम कठैत, मुशर्रफ अली, गोपीराम चमोली, डॉ. राजकिशोर मौजूद थे।