कोटद्वार, 18 मार्च। लोकसभा 2024 चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याक्षियों ने चुनाव फतेह के लिए हुंकार भरनी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी एवं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल के द्वार कौड़िया से झण्डा चौक तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में बाईक रैली निकाली।
कोटद्वार की ह्दयस्थली झंडाचौक से जनता को किया संबोधित
अनिल बलूनी रैली के बाद कोटद्वार की हृदय स्थली झण्डा चौक पहुंचे। जहां उन्होंने जनता का सम्बोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए अनिल बलूनी ने कहा केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बेहतर कार्यों से जनता को लाभ मिला है। उत्तराखंड की जनता मोदी सरकार की गारंटी के रूप में राज्य की सभी सीटों पर कमल खिलाने जा रही है। अनिल बलूनी ने कहा गढ़वाल से बीजेपी प्रत्याशी की विजय होने गढ़वाल का द्वार महृषि कण्व की तपोभूमि को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिलेगी.अनिल बलूनी ने कहा उत्तराखंड की पाचों सीटों पर जनता भारी सहयोग देखने को मिल रहा है। केन्द्र राज्य सरकार की योजना दूरस्थ क्षेत्रों में लाभ मिल रहा है।
बता दें गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में कोटद्वार में भारी जनसमर्थन देखने को मिला। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा एवं कोटद्वार विधायक, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, मनीष खण्डूरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, कोटद्वार लोक सभा चुनाव प्रभारी राज गौरव नौटियाल सहति सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 19 मार्च को को अनिल बलूनी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र दुगड्डा, लैंसडौन, गुमखाल, सतपुली कल्जीखाल में जनता के द्वार भ्रमण में रहेंगे।