रेलवे में निकली 10वी पास के लिए नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, नोटिफिकेशन जारी

रेलवे में निकली 10वी पास के लिए नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली। रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 है।

यदि आपको आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती में काम करने की इच्छा है तो ऐसे में आप ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत देश के सभी महिला और पुरुष अप्लाई कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से आरंभ हो गई है। यहां बता दें कि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम डेट 16 मई 2024 है। इसलिए ऐसी महिलाएं और पुरुष जिन्होंने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है तो वे ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन अब जमा कर सकते हैं। यहां बता दें कि आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती भारत के सभी राज्यों के लिए आई है तो योग्य अभ्यर्थी आखिरी तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जब ऑनलाइन माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करेंगे तो उस समय आपको इस शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा जो अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी हैं इन्हें बिल्कुल भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आयु सीमा
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग द्वारा निर्धारित की गई आयु के अनुसार हो। यहां बताते चलें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तक रखी गई है और वहीं अधिकतम आयु 25 साल तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उन सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ वर्ष की छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो आरक्षित श्रेणी के हैं। इस प्रकार से 1 जुलाई 2024 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु की गणना की जाएगी।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु अनिवार्य है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि आवेदक महिला और पुरुष ने स्पोर्ट से जुड़ा हुआ कोई डिप्लोमा भी अवश्य किया हो।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
रेलवे ग्रुप डी भर्ती हेतु सभी इच्छुक महिला और पुरुषों को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है :-

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए सर्वप्रथम आपको संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
होम पेज पर ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर नोटिफिकेशन में दी गई हर जानकारी को ठीक तरह से पढ़कर समझना है।
पश्चात फिर अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प को दबाना है। अब एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस आवेदन पत्र में दी गयी जानकारी भरनी है जो मांगी गई है।
फिर अगले चरण में सभी जरूरी दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड करना है।
अब श्रेणीनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा क्योंकि अगर आप एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करेंगे तो आपका आवेदन पत्र भी जमा नहीं हो सकेगा।
फीस जमा करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके इसे जमा कर देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?