देहरादून, 27 मई। रिदम फाइन आर्ट की ओर से आयोजित सिग्नोरा सीजन थ्री वुमन ऑफ सब्सटांस के ग्रैंड फिनाले का रंगारंग आयोजन टर्नर रोड में एक रिसोर्ट में किया गया। इस कांटेस्ट में 14 महिलाओं प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर ऑनर किया गया।
कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनकर लोगों को आकर्षित किया। प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए। पहले राउंड में मॉडल्स ने वेस्टर्न ड्रेसेस और ब्लैक गाउन पहनकर रैम्प वॉक किया। दूसरे राउंड में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ रैम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रिदम फाइन आर्ट की डायरेक्टर रागिनी गुप्ता ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। ये सभी कामकाजी व घरेलू महिलाएं है। इस शो के माध्यम से इन सभी को अपना टेलेंट दिखाने का मौका दिया जाता हैं।
कांटेस्ट के कोरियोग्राफर डिजाइनर सूफी साबरी रहे। इस कॉन्टेस्ट में सिग्नोरा 2024 की विनर नेहा सिंह रही। साथ ही सिग्नोरा क्लासिक की विनर श्वेता रही और दीपा सेठी फर्स्ट रनरअप, सीमा शर्मा सेकंड रनरअप रही। सिग्नोरा रॉयल कैटेगरी की विनर शेफाली रावत व निधि कन्नौजिया फर्स्ट रनरअप सुशीला सेकंड रनरअप रही में रखा गया था। शो को जज प्रिया गुलाटी, सौम्या शर्मा, प्रतिभा थपलियाल, एडवोकेट त्रिशला मालिक ने किया। इस अवसर पर विनोद कथूरिया और रेनू कुंवर मौजूद रहे।