देहरादून, 9 नवम्बर। राजधानी देहरादून में सुरक्षा सैनिक से लेकर सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी तक बनने का मौका है। इस भर्ती में 10वीं से लेकर 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में इस भर्ती शिविर का आयोजन मल्टीनेशनल कंपनी एसआइएस की ओर से किया जा रहा है। आवेदन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 1 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर उन्हें पक्की नौकरी दी जायेगी और इसमें सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष तय की गई है। 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति भारती के लिए आवेदन कर सकता है।
देहरादून जिला प्रशासन के प्रयास से यह भर्ती प्रक्रिया दून के सभी 6 विकासखंडों में शुरू की गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विकासखंडवार तय की गई तिथियों पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर सेलाकुई अटक फार्म महादेव पुरम गली नंबर 10 में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में तैनात किया जाएगा।
भर्ती शिविर की विकासखंडवार तिथियां
9 एवं 10 नवंबर, चकराता, 11 एवं 12 नवंबर कालसी, 13 एवं 14 नवंबर विकासनगर, 15 एवं 16 नवंबर डोईवाला, 17 एवं 18 नवंबर रायपुर, 19 एवं 20 नवंबर सहसपुर।
भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता और योग्यता के मानक
भर्ती अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता: लंबाई, 168 सेमी, सीना 80-85 सेंमी, उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 किलो से ज्यादा 90 से कम
योग्यता: सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए हाईस्कूल पास, बाकी मानकों के साथ 12 वीं पास, सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक होना चाहिए।
नौकरी के साथ पेंशन और ग्रेच्युटी का भी है लाभ
चयनित अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपए तय किया गया है। 1 माह के प्रशिक्षण के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी। नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। स्थाई नौकरी की अवधि 65 वर्ष की आयु तक होगी। साथ ही सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा।
विशेष जानकारी के लिए संस्था की अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। या 7055568509, 7905086105 पर संपर्क किया जा सकता है।