एलआईसी ने 15 राज्यों में निकाली जूनियर असिस्टेंट भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी

एलआईसी ने 15 राज्यों में निकाली जूनियर असिस्टेंट भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी

एलआईसी (LIC) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की जानकारी सामने आई है। हाल ही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICLHFL) ने जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.lichousing.com पर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके बाद 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती आईबीपीएस द्वारा आयोजित कराई जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 है।

15 राज्यों में भर्ती
एलआईसी की यह भर्ती देश के 15 राज्यों के लिए निकाली गई है। किस राज्य में कितनी वैकेंसी की संख्या हैं? यह डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं। आंध्र प्रदेश 12, असम 05, छत्तीसगढ़ 06, गुजरात 05, हिमाचल प्रदेश 03, जम्मू कश्मीर 01, कर्नाटक 38, मध्य प्रदेश 12, महाराष्ट्र 53, पुडुचेरी 01, सिक्किम 1, तमिलनाडु 10, तेलंगाना 31, उत्तर प्रदेश 17, पश्चिम बंगाल 5. कुल 200.

शैक्षिक योग्यता
एलआईसी जूनियर असिस्टेंट की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन कोर्स कॉरेस्पोंडेंट/डिस्टेंस/पार्ट टाइम से किया है, वो इसके लिए योग्य नहीं है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। डाउनलोड करें- https://doc.sarkariresults.org.in/Sarkari_Result_LIC_HFL_Detailed_Advertisement_Recruitment_of_Junior_Assistants_2024.pdf

एज लिमिट
आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- 32,400 रुपये से लेकर 35,200 रुपये प्रति माह।
आवेदन शुल्क- फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी अलग से जुड़ेगा। परीक्षा- सितंबर 2024
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7-14 दिन पहले। चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू।

ऑनलाइन एग्जाम की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। जिसकी अवधि 120 मिनट (2 घंटे) की होगी। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर स्किल और न्यूमेरिकल विषय से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी होगी। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?