हल्द्वानी, 31 मई। शहर के रामपुर रोड बंदोबस्ती में रहने वाली 7 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी छोटी से उम्र में योग के क्षेत्र में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना लोहा मनवा चुकी है. ऐसे में अब हर्षिका श्रीलंका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल योग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं. हर्षिका ने पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन का योगासन स्पोर्ट्स World Fitness Federation of Yogasana Sports में गोल्ड मेडल जीता था.
कक्षा 3 में पढ़ने वाली हर्षिका पिछले एक साल में योगासन में कई गोल्ड मेडल के साथ कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है. इसके साथ ही हर्षिका जिम्नास्टिक की कला में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. 26 मई को हरिद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 5 से 10 आयुवर्ग में हल्द्वानी की 7 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने अपने कोच नीरज धपोला के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर टेडिशनल योगा में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. साथ ही साथ हर्षिका रिखाड़ी का चयन कोलोम्बो श्रीलंका में अगस्त 2024 में होने वाले इन्टरनेशनल योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
हर्षिका रिखाड़ी को योग प्रतियोगिता में आरर्टिस्टिक डान्स में डेमो परर्फोमैन्स का भी मौका मिला. जिसको वहां बैठे सभी लोगों ने खूब सराहा. हर्षिका की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता एवं कोच नीरज धपोला बहुत खुश हैं. आगे होने वाले कोलोम्बो श्रीलंका अगस्त 2024 में होने वाले इन्टरनेशनल योग प्रतियोगिता के लिए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी हैं.
हर्षिका योगासन के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करते हुए राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. हर्षिका आज योगासन के साथ-साथ जिम्नास्टिक के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने की तैयारी कर रही है. हर्षिता ट्रेडिशनल योगासन में चौथा स्थान प्राप्त कर चुकी है. हर्षिका इससे पहले जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर कई गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है.
हर्षिका की मां मोनिका रिखाड़ी का कहना है कि उनकी बेटी को बचपन से ही योग और डांस में रुचि थी. जिसको देखते हुए उन्होंने उसके लिए प्रोत्साहित किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हर्ष का अब श्रीलंका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है.