उत्तर प्रदेश के लखनऊ लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदान का प्रयोग करें, इसको लेकर यहां के एक स्कूल ने बड़ी घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि जो पैरेंट्स वोट देंगे, उनके बच्चों को 10 नंबर एक्स्ट्रा दिया जाएगा। साथ ही वोट देने वाले स्कूल के कर्मचारियों को एक दिन अतिरिक्त सैलरी भी दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 चरणों में हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसको लेकर यूपी के स्कूल की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है। इसके तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज न केवल उन छात्रों को 10 अतिरिक्त अंक देगा, जिनके माता-पिता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। बल्कि चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले कर्मचारियों को एक अतिरिक्त दिन का वेतन भी दिया जाएगा।
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा, ” स्कूल की तरफ से दिए जाने वाले 10 अतिरिक्त अंक एक ही विषय में हो सकते हैं। या फिर सभी विषयों में मिलाकर 10 अतिरिक्त अंक दिया जा सकता है।” अग्रवाल ने कहा, “हमने यह फैसला लखनऊ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को देखते हुए लिया है।”
लखनऊ में 20 मई को डाले जाएंगे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकसभा सीट पर वोटिंग 20 मई को 5वें चरण के तहत होगी। देश में 5वें चरण के तहत कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। लखनऊ लोकसभा सीट देश की हॉट सीटों में शामिल है। क्योंकि यहां से भाजपा के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा-सपा के बीच है मुख्य लड़ाई
लखनऊ सीट पर मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है। भाजपा की तरफ से जहां राजस्थान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सपा ने वरिष्ठ नेता रविदा मेहरोत्रा को चुनाव में उतारा है। लखनऊ सीट पर चुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसके लिए सपा-भाजपा दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।