अप्रैंटिस भर्ती के लिए कैनरा बैंक में 21 सितम्बर से आनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू

अप्रैंटिस भर्ती के लिए कैनरा बैंक में 21 सितम्बर से आनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए केनरा बैंक में अप्रेंटिस की बड़ी भर्ती आ गई है। केनरा बैंक की इस वैकेंसी के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। वहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आखिरी तारीख से बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।

बैंक अप्रेंटिस की इस भर्ती के लिए केनरा बैंक ने संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। ऐसे में जो अभ्यर्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते है? या अच्छी जगह अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए यह बढ़िया मौका है। वैकेंसी की डिटेल्स और महत्वपूर्ण तिथियां अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

पद का नाम अप्रेंटिस 3000 पद, आवेदन शुरू होने की तारीख 21 सितंबर 2024, आवेदन समाप्त होने की तिथि 4 अक्टूबर 2024, आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता
बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। अन्य जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/113454865.cms

देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
कैनरा बैंक अप्रेंटिस की इस वैकेंसी में देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि स्टेटवाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभी जारी नहीं की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क क्या हैं? अप्रेंटिस ट्रेनिंग की अवधि कितनी होगी? ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड कितना दिया जाएगा। ऐसी अन्य जानकारी केनरा बैंक के विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मालूम हो पाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स जानने के लिए नियमित रूप से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?