वाराणसी, 21 जुलाई। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी के जरिए ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि, बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति ने कहा है कि आवेदक सीयूईटी यूजी परिणाम की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के बाद ही विषय वरीयता भर सकेंगे. अब जो भी छात्र CUET-UG परीक्षा में शामिल हुए थे और किसी भी विशेष कार्यक्रम में पात्रता रखते हैं, वो बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
5 अगस्त तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ-साथ अपने आधिकारिक पोर्टल पर बीएचयू यूजी सूचना बुलेटिन 2024 भी जारी कर दिया है. इस सूचना बुलेटिन में आपको CUET के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ, पात्रता, आरक्षण और उपलब्ध विषयों के अलावा शुल्क की भी जानकारी दी गई है. आपको बता दें बीएचयू यूजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अगस्त है.
बीएचयू का आधिकारिक बयान
बीएचयू ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को https://www.bhu.ac.in/Site/ AdmissionCounselling या https://bhucuet.samarth.edu. in/index.php वेबसाइट पर जाना होगा और UG REGISTRATION CUM COUNSELLING-2024 के ठीक नीचे दिए गए विकल्प “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा. छात्रों से यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक बयान में ये भी कहा कि आगे बढ़ने से पहले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह वेब पोर्टल पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन को अच्छे से पढ़ लें.
कुल कितनी सीटें हैं
बीएचयू मेन कैंपस और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के अलग-अलग संकायों में यूजी की कुल 7712 सीटें हैं. इसके अलावा मुख्य परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों और महिला महाविद्यालय में कुल 1182 सशुल्क सीटें उपलब्ध हैं. वहीं जिन छात्रों को एडमिशन से संबंधित कोई भी दिक्कत हो या सवाल हो वो admission.help@bhu.ac.in पर यूनिवर्सिटी से मदद मांग सकते हैं.