डॉ.अजय मोहन सेमवाल

 

देहरादून, 24 अप्रैल 2025।

भाजपा ने आतंकी हमले के बाद सरकार के पाकिस्तान पर लिए कड़े कदमों का पुरजोर स्वागत किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, देवभूमि और देश की जनता, आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ हर कार्यवाही में मोदी जी के साथ खड़ी है।

मीडिया से अलग अलग हुई बातचीत में उन्होंने कहा, दुर्दांत और वीभत्स आतंकी हमले के बाद शुरुआती तौर कर जो कदम भारत सरकार द्वारा उठाए गए हैं उनका पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। चाहे सिंधु जल समझौते को रद्द करना हो, चाहे अटारी बाघा बॉर्डर बंद करना हो, चाहे  वीज़ा समाप्त करना हो या अन्य कदम हों। उन्होंने कहा, आतंकियों की कायराना हरकत से देशवासियों में जबरदस्त गुस्सा है। मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना से पाक पोषित आतंकवाद ने अब सभी हदों को पार कर दिया है। दरअसल धारा 370 और 35A हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर लगातार तरक्की की तरफ बढ़ रहा है। जिसे देश के दुश्मन विशेषकर पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है। अपने कर्मों से कंगाल पाक द्वारा यह सब घाटी में हो रहे विकास कार्य और व्यवसाय को डिरेल करने के लिए करवाया गया है।

उन्होंने कहा, पहले बालाकोट  और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के दुश्मनों को समझ आ गया था कि भारत अब बदल गया है। ऐसी गतिविधियों पर मोदी सरकार द्वारा लगातार ईट का ज़बाब पत्थर से दिया जा रहा है। लिहाजा उनकी यह अंतिम कोशिश थी जिसका अंजाम उन्हें अपने समूल नाश के साथ मिलने वाला है। जिसे पीएम मोदी द्वारा भी स्पष्ट कर दिया गया है। 140 करोड़ देशवासी, मोदी सरकार की ऐसी सभी निर्णायक कार्यवाही में पूरी तरह साथ है। वहीं विश्वास दिलाया कि मोदी जी देश के सम्मान, सुरक्षा, स्वाभिमान और जनभावनाओं के अनुशार कठोरतम कार्यवाही करेंगे। जिससे हमेशा के लिए आतंकवाद और उनके आकाओं की कमर का टूटना निश्चित है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?