Ajay mohan semwal , Dehradun

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड प्रदेश, देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की निर्मम हत्या की हुई घटना पर दुख व्यक्त करती है l
देहरादून देश का एक प्रमुख शिक्षा केंद्र है, जहाँ देश के कोने-कोने से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। पूर्वोत्तर भारत से भी बड़ी संख्या में छात्र देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं। ऐसे में इस प्रकार की हिंसक घटनाएँ पूरे शिक्षा तंत्र और सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है। ऐसी घटनाएँ उत्तराखंड की संस्कृति और मूल्यों के विपरीत हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि परिषद यह मांग करती है कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनायें पुनः न हों।
इस हत्या के मामले की फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाए, मृतक छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता दी जाए।
देहरादून सहित उत्तराखंड में अध्ययनरत पूर्वोत्तर व अन्य राज्यों के छात्रों की सुरक्षा हेतु प्रभावी व्यवस्था लागू की जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *