Ajay mohan semwal , Dehradun

मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटने का मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार

बीते दिन मानसिक रूप से कमजोर एक महिला का खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा था और गाली-गलौज की जा रही थी। इस संबंध में शुभम पुत्र लखमीचंद निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर ने पांच नामजद व एक अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी
.आरोप था कि उसकी माता सुनीता घर से शनिवार की सुबह बाहर टहलने के लिए निकली थीं। तभी लेबर कॉलोनी निवासी राहुल व इंदर, आशु, नागेश, राकेश और महिला ने उसकी माता को घेरकर पीटा और खंभे से बांधकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

.बताया था कि उसकी माता मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग वीडियो में आरोप लगा रहे थे कि महिला उनके घर में घुसकर बच्चियों का गला दबा रही थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए दबिश दी और पांच लोगों को हिरासत कर लिया।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी राहुल, इंदर, राकेश, आशु और माया देवी निवासीगण लेबर कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने रिमांड मंजूर करने के बाद फिर सभी को जमानत दे दी।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसने पर मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत दे दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *