Ajay mohan semwal , Dehradun

दिनांक 20/12/2025 को वादी श्री भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री मतवार सिंह निवासी पटेलनगर, हाल निवासी- डिक्सन कंपनी सेलाकुई देहरादून द्वारा एक्शन कंपनी से पानी के नल की टोंटियां तथा अन्य सामान अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में थाना सेलाकुई में दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों पर थाना सेलाकुई पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रही प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21-12-2025 को घटना को अजांम देने वाले नदीम पुत्र याकुब को घटना में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
01- नदीम पुत्र याकूब निवासी टापी मोहल्ला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी :*
01 : घटना में चोरी की नलो कि टोंटियां (एक्शन कंपनी) : 20 अदद व अन्य सेनेटरी का सामान।

*02 : थाना नेहरू कॉलोनी :*
दिनांक 18.08.2025 को वादी श्री आशीष सिंह पुत्र श्री गजपाल सिंह, निवासी कुमार गली अजबपुर देहरादून द्वारा उनका मोबाइल फोन अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 287/2025 धारा 305(2) BNS पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.12.2025 को गश्त के दौरान हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर पुल के पास से अभियुक्त कृष थापा पुत्र राहुल थापा को उक्त चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 4-5 महीने पूर्व जोगीवाला स्थित पेयजल के सरकारी ऑफिस के स्टोर का ताला तोड़कर पाइप फिटिंग के व्हील वाल्ब चोरी किया जाना भी स्वीकार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त घटना मैं चोरी किये गए माल को बरामद किया गया।

*बरामदगी का विवरण :*
1-01 मोबाइल फोन वन प्लस कंपनी
संबंधित मु0अ0सं0 287/2025 धारा 305(2) BNS – 2023

2- 04 अदद कट्टो के अंदर
व्हील वाल्व 40mm -20 नग,
50 mm -13 नग,
65 mm -7 नग,
80mm-7 नग (*संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 296/25 धारा 305ए/331(4)/ 3(5) Bns व धारा 317(2) BNS बरामद किए गए*)

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1-कृष थापा पुत्र राहुल थापा निवासी मोथरावाला नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *