नई दिल्ली। बैंक भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क, कैशियर एवं मैनेजर पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इससे आप अंतिम दिनों में होने वाले समस्याओं से बच सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक में में कुल 233 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से लिपिक/ कैशियर के लिए 162 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के लिए 54 पद, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के लिए 9 पद, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के लिए 6 पद और प्रबंधक के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट cooperative.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
अब एक नए पोर्टल पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, पासवर्ड एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के फॉर्म अधूरे माने जाएंगे और ऐसे फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।