बीएसएफ SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पदों के लिए दोबारा शुरू हुए आवेदन, जान लें नई डेट

बीएसएफ SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पदों के लिए दोबारा शुरू हुए आवेदन, जान लें नई डेट

नई दिल्ली, 11 जुलाई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एसआई, एएसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 17 जून 2024 को समाप्त हो चुकी थी लेकिन अब बीएसएफ ने इन पदों पर फिर से एप्लिकेशन विंडो ओपन कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने पहले इस भर्ती में अप्लाई नहीं किया था वे 11 जुलाई से 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती
इस भर्ती के जरिए बीएसएफ में इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन, सब इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर लेब टेक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर फिजियोथैरेपिस्ट समेत कई पदों पर वैकेंसी हैं। इनकी वैकेंसी की डिटेल्स नीचे विस्तार से बताई गई हैं।
इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन 02, सब इंस्पेक्टर (SI) स्टाफ नर्स 14, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) लैब टेक 38, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) फिजियोथैरेपिस्ट 47, सब इंस्पेक्टर एसआई व्हीकल मैकेनिक 03, कांस्टेबल टेक्निकल (फिटर, कारपेंटर, ऑटो आदि) 34, हेड कांस्टेबल 04, कांस्टेबल 02, कुल 144

एज लिमिट
बीएसएफ ग्रुप बी और सी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18-20 वर्ष और अधिकतम 25-30 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी पदों के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई अलग-अलग निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन
बीएसएफ की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
सबसे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Recruitment Openings के लिंक पर क्लिक करें।
अब भर्ती के विज्ञापन पर Apply Here पर क्लिक करने के बाद अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से ओटीपी जनरेट करें।
इसके बाद एड्रेस डिटेल्स, योग्यता संबंधित अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
इसके बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?