abvp की श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर में बैठक संपन्न

abvp की श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर में बैठक संपन्न

देहरादून, 8 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एबीवीपी “देहरादून विभाग बैठक” श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें केंद्रीय प्रवास पर आये नेपाल “प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद” के राष्ट्रीय संगठन सचिव नारायण ढकाल का प्रवास रहा, राष्ट्रीय संगठन सचिव नारायण ढकाल, प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्दरियल विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, विभाग संयोजक आशीष बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की।
डॉ कौशल कुमार ने बताया कि इस विभाग बैठक के माध्यम से केंद्रीय प्रवास तय हुआ है जिसमें नारायण ढकाल जी 31 अगस्त से उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में प्रवास पर है,  “प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद्” के राष्ट्रीय सचिव नारायण ढकाल ने बताया   कि एबीवीपी के वर्षभर रचनात्मक एवम् संगठनात्मक विषयों पर प्रकाश डाला, तथा नेपाल में प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद् एबीवीपी की प्रेरणा से कार्य करती है।
प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ जे. एस. रौथान, जिला प्रमुख डॉ दिनेश जैसाली, महानगर उपाध्यक्ष डॉ प्रगति वर्त्वाल, प्रांत पत्रिका प्रमुख डॉ अजय मोहन सेमवाल, महानगर उपाध्यक्ष  डॉ ज्योति सिंघार, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री रमाकांत श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष प्रेम नगर डॉ राकेश नौटियाल, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी,  जिला संयोजक देहरादून अर्जुन, जिला संयोजक विकासनगर पलक खन्ना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?