मुजफ्फरपुर, 13 मई। एक ही स्कूल के दो स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं में जिला टॉप करके दिखा दिया. रिजल्ट जारी होते ही छात्र पैदल दौड़ता स्कूल टीचर के पास पहुंचा और उनके पैर पकड़कर रोने लगा. छात्र ने कहा कि आज सर की बदौलन इतना नंबर ला सका. पढ़ें- इन दोनों छात्रों की सक्सेस स्टोरी.

मुजफ्फरपुर में एक ही स्कूल के दो छात्रों ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है. दोनों ही काफी साधारण परिवार से हैं। एक के पिता दिल्ली में फ्री लांस वीडियो एडिटिंग करते हैं तो दूसरे के पिता मुजफ्फरपुर में ही प्राइवेट जॉब करके जीवनयापन करते हैं।

CBSE दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी होते ही दोनों दौड़ते-भागते स्कूल टीचर के पास पहुंचे और इनमें से एक टॉपर टीचर के पैर पकड़कर रोने लगा। 12वीं में 92.4 प्रतिशत नंबर लाने वाले ने बताया कि अब उसे स्पेस साइंटिस्ट बनना है। उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। उसने बताया कि उसने टीचर के कहने पर मेहनत से पढ़ाई की।

इसी के बाद उसने 12वीं में मेहनत करके तैयारी शुरू कर दी. जहां डाउट होता, दिन हो या रात सर के घर तक जाना अलाऊ था. सर के पास आकर समझ लेता. आज जो भी हुआ वह टीचर की देन है और मेरे माता पिता की आशीर्वाद है. वहीं, 10वीं में 97.2प्रतिशत नंबर लाने वाले अक्षत एकांश ने बताया कि आगे आईआईटी कर कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहता हूं. उसके पिता जी दिल्ली में फ्री लांस काम करते हैंं.

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?