हल्द्वानी। रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 115666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत प्राप्त कर किया टॉप
हाईस्कूल में जेबीएसजीआइसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा की कंचन जोशी ने 97.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।

12वीं का 82.63 प्रतिशत रहा रिजल्ट
रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है परिणाम
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, बोर्ड सभापति महावीर रावत ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का संकल्प लिया गया था और उसे पूर्ण किया गया है। साथ ही आगामी वर्षों में भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को इसी तरह समय पर घोषित किया जाएगा।

बागेश्वर जिला उत्तराखंड में टाप पर रहा
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?