केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट की तिथि घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट की तिथि घोषित

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं का एग्जाम दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है. यूपी और बिहार बोर्ड के बाद अब सीबीएसई के छात्र ताक लगाए बैठे हैं कि उनका बोर्ड रिजल्ट कब सामने आएगा. पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान है कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मई महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

12 मई को आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुई थीं. एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए गए थे. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल भी 12 मई 2024 को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

इन वेबसाइट्स से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in और results.gov.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर की मदद से मार्कशीट डाउनल कर सकेंगे. याद रखें यह छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट होगी, ऑरिजनल मार्कशीट छात्रों को सकूल से प्राप्त होगी.

रिजल्ट जारी होने के बाद, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
यहां आपको सीबीएसई क्लास 10वीं रिजल्ट 2024/ सीबीएसई क्लास 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?