देवभूमि यूके न्यूज ब्यूरो
देहरादून/पिथौरागढ़,14 अप्रैल 2025!
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुशैल, गंगोलीहाट में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण भाषण, कविता पाठ, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक न्याय की दिशा में किए गए कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कक्षा 9 के छात्र सागर सिंह मेहरा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापक श्री रोहित टम्टा ने छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाने और शिक्षा को जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को डॉ. अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर समाज में समता और सद्भावना लाने की आवश्यकता है।
सभी विद्यार्थियों को मंच पर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया और कार्यक्रम के उपरांत विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगणों एवं अतिथियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों — श्री शंकर लाल, श्री गणेश सिंह ठाकुर, श्री नरेश कुमार एवं श्री दीप चंद्र अंडोला का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने की शपथ के साथ हुआ।