देवभूमि यूके न्यूज ब्यूरो

देहरादून,24 मार्च 2025!

 

एम के पी पीजी कालेज देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प का विशेष शिविर- एम के पी पी जी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प के विशेष शिविर का आयोजन एम के पी इंटर कालेज में 23 मार्च को प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम अघिकारी डा. ममता सिंह ने बताया कि प्रथम दिन आवास स्थल की स्वच्छता के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में स्वयंसेविकाओं ने सहभाग किया । द्वितीय दिवस को प्रातः व्यायाम के उपरांत परिसर स्वच्छता अभियान चलाया गया । उद्बोधन सत्र में शशिबाला सिंह द्वारा व्यक्तित्व विकास के विषय में बताया गया। एम के पी इंटर कॉलेज की पूर्व एन एस एस अधिकारी लता हडाला द्वारा छात्राओं से संवाद किया गया।

 

सायंकालीन सत्र में छात्राओं द्वारा स्वच्छ उत्तराखंड विषयक पोस्टर निर्मित किये। शिविर का विषय स्वच्छ उत्तराखंड, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण है जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड नाटक, नृत्य प्रतियोगिता तथा शिविर के दौरान भगतसिंह कालोनी में जन जागरूकता अभियान चलाए जायेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?