देहरादून, 15 दिसम्बर। रविवार को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज परिसर के आइस स्केटिंग ऑडिटोरियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की लॉन्च सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा, खेल राज्यमंत्री मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रीय खेलों का लोगो, मस्कट, एंथम, जर्सी और टैगलाइन का अनावरण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय खेलों का एंथम ‘संकल्प से शिखर तक’ लांच किया. उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मोनाल हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा यह खेल सिर्फ सरकार का आयोजन नहीं है बल्कि इसमें प्रदेश का हर नागरिक भागीदार है. राष्ट्रीय खेल को हम उसी तरह मनाएंगे जिस तरह से हम अपने त्यौहार मनाते हैं. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा प्रदेश स्थापना के रजत जयंती वर्ष में नेशनल गेम्स का आयोजन होना गौरव की बात है. खेल मंत्री ने कहा राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक देश को जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण दे रही है. पदक जीतने पर मिलने वाली इनाम राशि दोगुनी की गई है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में भी प्रगति हुई है.

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम को संयुक्त रूप से रजत जयंती खेल परिसर घोषित करने का आग्रह भी किया. केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा प्रधानमंत्री खेल को हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं. उत्तराखंड इस दिशा में बड़ी पहल करने वाला राज्य बन गया है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने राष्ट्रीय खेलों की भव्य तैयारी पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.

योग और मलखंब भी कोर गेम्स में शामिल
इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 32 खेलों के अलावा मलखंब और योगासन को भी कोर गेम्स में शामिल करने की घोषणा की. खेलमंत्री रेखा आर्या ने इसके लिए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वे बाकी प्रदर्शनी खेलों को भी मेडल गेम्स में बदलने का प्रयास करें तो उत्तराखंड के खिलाड़ी उनके आभारी रहेंगे।

केंद्रीय खेल मंत्री ने भेजा वीडियो संदेश
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इस अवसर पर वीडियो संदेश भेजा. जिसमें खेलों की तैयारी को लेकर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा भारत सरकार खेल को जीवन का हिस्सा बनने के लिए काम कर रही है. उत्तराखंड का इसमें सराहनीय योगदान होने जा रहा है.

ओलंपियन ने लांच की मशाल
राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल को ओलंपियन खिलाड़ी हरीश रावत ने लांच की. समारोह में शुभंकर मोनाल का रूप धारण किए बच्चे के प्रदर्शन को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?