यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे का निर्माण कार्य शुरू, कार्यदायी संस्था ने खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर शुरू किया काम

यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे का निर्माण कार्य शुरू, कार्यदायी संस्था ने खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर शुरू किया काम

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यमूुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. द्वारा इस रोपवे के लिए खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर भूमि-पूजन के साथ निर्माण कार्य की शुरूआत करा दी गई है।
राज्य सरकार के द्वारा यमुनोधी धाम के लिए रोप -वे के निर्माण का जिम्मा पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मोड पर एक निजी कंपनी यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. को सौंपा गया है। यमुनोत्री धाम के लिए इस बहुप्रतीक्षित रोप-वे परियोजना की कुल लंबाई 3.9 किमी होेगी और इसकी डिजायन क्षमता प्रति एक घंटे में एक तरफ 580 लोगों को परिवहन करने की होगी। लगभग 170 करोड़ की लागत की इस रोप-वे परियोजना मे खरसाली से यमुनोत्री धाम के बीच कुल 10 टावर बनाए जाएंगे। इस परियोजना का सबसे निचला टर्मिनल खरसाली में बनाया जाएगा औस सबसे उपरी टर्मिनल यमुनोत्री धाम में पुलिस चौकी के निकट बनेगा। यह रोप-वे छः मीटर प्रति सेकेण्ड की गति से संचालित करने के लिए डिजायन किया गया है और इसके खरसाली स्थित निचले टर्मिनल से यमुनोत्री धाम के उपरी टर्मिनल तक 15 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा।
यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. के सीईओ अविरल जैन ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को आज परियोजन का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले खरसाली स्थित निचले टर्मिनल को बनाया जा रहा है। इस टर्मिनल पर 250 कारों, 30 बाईक्स और 40 ट्रेवलर वैन की क्षमता की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कंपनी को रोप-वे का कार्य प्रारंभ करने पर शुभकामनाएं देते हुए निर्माा कार्य निरंतर जारी रख समय से परियोजना पूरी करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?