डॉ. अजय मोहन सेमवाल। दीपावली पर गरीब लोगों को सरकार तोहफा दे रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को योगी सरकार की ओर से मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा. हालांकि, लाभार्थियों को पहले भुगतान करना होगा. बाद में बैंक खाते में रुपये आएंगे.
यूपी में 1.56 करोड़ ऐसे लाभार्थी है, जिन्हे इसका लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं फ्री सिलेंडर का लाभ कौन-कौन लाभार्थी उठा सकेगा? कौन सी गलती आपको सब्सिडी से वंचित रख सकती है?
बैंक खाते में आएगा पैसा
जिला आपूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि होली और दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल करवाई जाती है. इसके तहत इस दीपावली में भी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में एक गैस सिलेंडर भरवाने की रकम लाभार्थी के सीधे अकाउंट में भेज दी जाएगी. राज्य सरकार इसके लिए 1,890 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
सब्सिडी के लिए बैंक में कराना होगा केवाईसी
विजय प्रताप सिंह के मुताबिक, हालांकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 85 लाख 95 हजार 736 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए थे. लेकिन इसमें सिर्फ 1 करोड़ 56 लाख 46 हजार 853 लाभार्थी आधार पर आधारित कैश ट्रांसफर (ACTC) है. इसमें से 1 करोड़ 8 लाख 29 हजार 669 लोगों का ही आधार कार्ड वैलिडेट है. यानि कि सिर्फ 1 करोड़ 8 लाख 29 हजार 669 लोगों को आसानी से सब्सिडी की रकम मिल सकेगी. यदि सब्सिडी का लाभ उठाना है तो बैंक में जाकर अपने अकाउंट की KYC करवानी जरूरी है.
चार दिन बाद बैंक में आएगा पैसा
बता दें कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ही मिले एक गैस सिलिंडर रिफिल करवाने पर सरकार सब्सिडी देगी. पहले खुद के पैसों से गैस भरवाना होगा. इसके चार दिन के अंदर आधार लिंक वाले बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे. यदि अभी भी आधार कार्ड वैलिडेट नहीं है, तो तत्काल बैंक जाकर KYC करवा लें. वर्तमान में गैस रिफिल मूल्य 842.42 रुपए है. सिर्फ 14.2 किलोग्राम वाले ही सिलेंडर पर यह मान्य होगा. फ्री सिलेंडर रिफिल करवाने में सरकार का 944.92 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?