रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने हाल ही में अप्रेंटिस के लिए बड़ी वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 9 सितंबर 2024 को आरआरसी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस दौरान इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rrcrecruit.co.in पर आखिरी तारीख 23 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे की इस भर्ती में अलग-अलग ट्रेड्स में अप्रेंटिस की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसमें फिटर, वेल्डर, मैकेनिकल, कारपेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, पेंटर समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों का किया जाएगा। किस डिवीजन के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स भी यहां बताई गई है।
हावड़ा डिवीजन 659, लिलुआ वर्कशॉप 612, सियालदेह डिवीजन 440, कांचरापाड़ा वर्कशॉप 187, मालदा 138, आसनसोल डिविजन 412, जमालपुर वर्कशॉप 667, कुल 3115.

शैक्षिक योग्यता
रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा- रेलवे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- रेलवे अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क- इस भर्ती में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ईस्टर्न रेलवे की इस वैकेंसी में उम्मीदवार एपलिकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?