नई दिल्ली, 5 सितम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की शुरुआत कर दी है। जो स्टूडेंट्स अभी सीबीएसई स्कूल में कक्षा 10वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं, जिन्हें आने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें रजिस्टर करना होगा। हालांकि आपको आपके स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरना है। लेकिन पहले रजिस्ट्रेशन डेट और फीस की डिटेल जान लें।
CBSE Board Exam Registration कैसे होगा?
आपके स्कूल सीबीएसई एग्जाम फॉर्म जमा करेंगे और बच्चों की लिस्ट बोर्ड को भेजेंगे। यह सब ऑनलाइन परीक्षा संगम की वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर होगा। आपको खुद वेबसाइट पर कुछ भी नहीं करना है। आपको सीधे अपने स्कूल से संपर्क करना है और वहीं फीस भी जमा करनी है। ऑनलाइन फॉर्म भरवाने और फीस बोर्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल को पूरी करनी है।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 रजिस्ट्रेशन डेट क्या है?
बोर्ड ने स्कूलों को बताया गया है कि पोर्टल 5 सितंबर, 2024 से खोला गया है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 है। स्कूलों को इसी बीच फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। हालांकि लेट फीस के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।
सीबीएसई परीक्षा फीस कितनी है?
दसवीं/ बारहवीं 2024-25 के लिए एलओसी फीस (5 विषय, भारत में)- 1500 रुपये, दूसरे देशों में 5 विषयों के लिए- 10 हजार रुपये, एडिशनल सब्जेक्ट्स के लिए भारत में प्रति विषय फीस- 300 रुपये/ सब्जेक्ट/ स्टूडेंट, एडिशनल सब्जेक्ट के लिए विदेश में प्रति विषय फीस- 20 हजार रुपये/ सब्जेक्ट/ स्टूडेंट, लेट फीस के साथ, ऊपर बताई गई सामान्य फीस के अलावा 2000 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क देना होगा।
सीबीएसई प्रैक्टिकल की फीस (केवल बारहवीं कक्षा के लिए- भारत और नेपाल के स्कूलों के लिए)- 150 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र, विदेशी स्कूलों के लिए- 350 रुपये प्रति प्रैक्टिकल विषय प्रति छात्र, दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरते समय सारी जानकारी ध्यान से भरें। यह जानकारी मार्कशीट और रोल नंबर जैसे जरूरी दस्तावेजों में इस्तेमाल होगी। गलत जानकारी से दिक्कत हो सकती है। माता-पिता और बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे विषय कोड ध्यान से चेक कर लें। बच्चे केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे जो फॉर्म में भरे होंगे। बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और सीबीएसई की डेटशीट नवंबर या दिसंबर 2024 में जारी होगी।