देहरादून, 31 अगस्त। एबीवीपी इकाई तथा छात्रसंघ द्वारा श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह जी को ज्ञापन दिया। जिसमें छात्रसंघ द्वारा मांग की गई कि महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग समाप्ति को ओर है और नए सत्र के प्रवेश के बाद महाविद्यालय पुनः सुचारू रूप से संचालित होने जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में महाविद्यालय में नए छात्रों के आने से पहले महाविद्यालय में कक्षाओं की सफाई की जाए।

कक्षों में लगे पंखों  की मरम्मत की जाए।  वाटर कूलर की मरम्मत की जाए तथा उन्हें सुचारू रूप से संचालित किए जाए। सभी शौचालयों की नियमित रूप से ठीक से सफाई हो जाए। महाविद्यालय में स्थायी रूप से वॉलीवाल कोर्ट का निर्माण किया जाए। ऐसे तमाम प्रकार के मूल आवश्यकताओं हेतु माँग की गई।

छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया चल रही है। नए सत्र में प्रथम वर्ष के छात्र महाविद्यालय में आने वाले हैं उनके आने से पूर्व महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की ठीक से व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए छात्रसंघ हमेशा से प्रयासरत रहा है।

इसमें नितिन चैहान , राहुल जुयाल बलबीर कुंवर आकाश कुमार आयुषी पैन्यूली अभिषेक पंवार आज़ाद डोभाल रोहित रावत साहिल तथा श्री गुरु राम राय महाविद्यालय अभाविप इकाई के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?