उत्तराखंड में 2 सितंबर को होंगे पुलिस दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट, अभ्यर्थियों की होगी कड़ी जांच

उत्तराखंड में 2 सितंबर को होंगे पुलिस दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट, अभ्यर्थियों की होगी कड़ी जांच

देहरादून, 30 अगस्त। आगामी 2 सितंबर से उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती का फिजिकल टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत पुलिस दरोगा, पीएसी, आईआरबी में गुलमनायक और अग्निशमन विभाग में द्वितीय अधिकारी के चयन के लिए फिजिकल परीक्षा होगी. यह फिजिकल परीक्षा गढ़वाल मंडल में एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में होगी. ऐसे में तीनों जगह की तैयारियों का आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने निरीक्षण किया.

अभ्यर्थियों के प्रवेश और पहचान पत्र की बारीकी से होगी जांच: आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने तीनों फिजिकल टेस्ट सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर अभ्यर्थी के प्रवेश और पहचान पत्र की बारीकी से जांच की जाएगी. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएगा, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कहा कि भर्ती स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाएगा. हर इवेंट की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश: आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि 2 सितंबर को उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, प्लाटून कमांडर के नाप जोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल IRB-II देहरादून, एसडीआरएफ जौलीग्रांट और 40 वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में होगी. ऐसे में उन्होंने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची है. साथ ही गठित चयन समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

अभ्यर्थी खूब बहा रहे पसीना: उधर, अभ्यर्थी फिजिकल पास करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. लंबे समय बाद उन्हें पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका मिला है. ऐसे में वो खूब मेहनत कर रहे हैं. ताकि, फिजिकल टेस्ट पास कर पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी सेवाएं दे सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?