अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने यूपी लखनऊ डिविजन में असिस्टेंट और ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 अगस्त 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जारी हो गया है। जिसके साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 है।

वैकेंसी डिटेल्स
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल हैं। यहां नौकरी पाने का हर किसी का सपना होता है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
असिस्टेंट 3, ऑपरेटर 27 कुल 30

योग्यता
असिस्टेंट और ऑपरेटर की ये सरकारी नौकरी अलग-अलग विभागों के लिए निकाले गई है। ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फुल टाइम/रेगुलर मास्टर MA/M Sc/M.com की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ऑपरेटर के लिए NAC/ITI+NAC/NCTVT उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://hal-india.co.in/backend//wp-content/uploads/career/Final%20Notification%2026.08.2024_1724643864.pdf

उम्र सीमा– फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क-आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?