ऊधम सिंह नगर, 24 अगस्त। रुद्रपुर में नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जूलूस निकाला। उन्होंने निजी अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया और फिर पुलिस कार्यालय पर कूच कर दिया। उन्होंने चार बार पुलिस कार्यालय के भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों नेउनको रोक दिया। इसको लेकर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प और धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान एक दरोगा की वर्दी फट गई जबकि कईं पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट गिर गई। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद छात्रों ने कलक्ट्रेट में एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच और एसएसपी को हटाने की मांग की।
शनिवार की सुबह 12 बजे सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकत्र छात्र-छात्राओं और मृतका नर्स के परिजनों ने पुलिस कार्यालय के लिए कूच कर दिया। जूलस की शक्ल में छात्रों ने नैनीताल रोड में फुटेला अस्पताल के गेट पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके बाद वे पुलिस कार्यालय की तरफ चल दिए। छात्रों की जूलूस को देखते हुए पुलिस कार्यालय के गेट को बंद कर पुलिसकर्मियों ने बेरिकेडिंग लगा दिए। इससे गुस्साए छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ते हुए परिसर में घुसने की कोशिश की। जब पुलिस ने उनको रोका तो धक्का मुक्की शुरू कर दी। रूक-रूककर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। उन्होंने सीबीआई जांच के साथ ही एसएसपी के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी जारी रखी।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने छात्रों को समझाने की कोशिश की मगर छात्र सुनने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि वे एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं है। परिजन सिर्फ सीबीआई जांच चाहते हैं। करीब दो घंटे तक जमे रहने के बाद वे पुलिस कार्यालय से डीएम कार्यालय पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्रों के धरने को यूपी से आए भाकियू हिन्द के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया। वहां पर विक्की गंगवार, रिया मेहता, बॉबी गुप्ता, अनमोज त्रिपाठी, जावेद खान, मोहम्मद असलम, मोहित शर्मा, हिमांशु सिंह, रजत बिष्ट, सचिन वर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।
धक्कामुक्की के बीच दो छात्राएं हुई बेहोश
पुलिस कार्यालय में घुसने की जिद में बेकाबू हुए छात्रों को नियंत्रित करने में पुलिस के खूब पसीने छूट गए। बेरिकेडिंग में चढ़ने की कोशिश में एक छात्रा गिर गई। इसके साथ ही भीषण गर्मी में धक्का मुक्की के बीच दो छात्राएं बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों को भीड़ से अलग ले जाया गया और पानी पिलाने के बाद वे होश में आई थी। एक छात्रा तो गुस्से में आकर महिला सिपाहियों से न सिर्फ उलझी बल्कि हाथापाई तक उतारू हो गई। हालांकि महिला कर्मियों ने संयम से काम लिया और छात्रा को वहां हटा दिया।
जब एसपी सिटी के पीछे दौड़ पड़े छात्र
छात्रों की बात सुनने के लिए पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल का छात्रों ने घेराव किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। काफी समझाने पर जब छात्र बात सुनने को तैयार नहीं हुए तो एसपी सिटी वहां से अपनी गाड़ी में बैठने चले गए। इस दौरान कुछ छात्रों ने दौड़ते हुए एसपी सिटी के पीछे चले गए और नारेबाजी की। एसपी सिटी ने उनको समझाने की कोशिश की, मगर वे कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। इस पर वे वहां से चले गए।