श्रीनगर, 21 अगस्त। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत तेगढ़ (लोस्तु बडियार) में राजकीय महाविद्यालय के संचालन की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए महाविद्यालय में पांच विषयों के संचालन के साथ ही प्राचार्य सहित छह शिक्षकों व चार कर्मचारियों के पदों के सृजन का शासनादेश जारी हो गया है। जल्द ही भवन निर्माण व अन्य प्रक्रियाएं होंगी।
तेगढ़ लोस्तु बडियारगढ़ में लंबे समय से राजकीय महाविद्यालय के संचालन की मांग की जा रही थी। संज्ञान लेते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष महाविद्यालय के संचालन का प्रस्ताव रखा, जिस पर गत वर्ष मुख्यमंत्री ने इसे अपनी घोषणा में शामिल कर पदों एवं विषयों के सृजन के साथ महाविद्यालय के संचालन का आश्वासन दिया। कॉलेज में पहले चरण में प्राचार्य सहित हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास व राजनीति विज्ञान विषयों साथ ही इन विषयों में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद, कनिष्ठ सहायक, अनुसेवक, स्वच्छक, चौकीदार के पदों को स्वीकृति मिली है।
वहीं, तेगढ़ (लोस्तु बडियार) में महाविद्याल के संचालन तथा पदों एवं विषयों के सृजित होने का शासनादेश जारी होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने रैली निकाल कर मिठाई बांटी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह पडियार, विजय पुंडीर, विनोद रावत, पंकज, कपिल, देवेंद्र बलूनी आदि मौजूद रहे।