यमकेश्वर, 12 अगस्त। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 12 अगस्त 2024 को इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आधारित नशा मुक्ति के लिये छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा सभी को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया।
काॅलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर योगेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी नशे तथा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी मादक उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रो. शर्मा ने महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ड्रग्स सेवन की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
महाविद्यालय प्राचार्य के आह्वान पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. गिरिराज सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य किया गया। महाविद्यालय के प्रांगण एवं 500 मीटर की रेंज में नशा सम्बंधित समाग्री रखना एवं नशे का सामान बेचना प्रतिबंधित है। पर्यावरण की रक्षा करना हर भारतवासी का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू नियत्रंण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में प्रियांशी, प्रीति तड़ियाल, गरिमा, प्रतिमा, नीतू सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को डॉ. उमेश त्यागी, डॉ. वी के पांडे, डॉ सुनील देवराडी, डॉ पूजा, डॉ नीरज नौटियाल और डॉ. राम सामंत सहित सभी प्राध्यापकों ने संबोधित किया। इस अवसर पर मानेंद्र बिष्ट, सुनील, पूनम, अरविंद, भगत नेगी, प्रशांत, वेद किशोर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज नौटियाल के द्वारा किया गया।