देहरादून, 26 जुलाई। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के नए रिजल्ट में सिर्फ एक सवाल ने हजारों छात्रों का भविष्य बदल दिया है। शुक्रवार को जारी रिजल्ट में कुछ छात्रों की ऑल इंडिया रैंक 10000 तक बढ़ गई है, तो कुछ की रैंक पहले से खराब हो गई।
शुक्रवार दोपहर बाद जैसे ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर नया रिजल्ट जारी हुआ, उसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों में होड़ मच गई। नए रिजल्ट में सभी अभ्यर्थियों की रैंक बदली हुई थी। जिन अभ्यर्थियों ने फिजिक्स सेक्शन का विवादित सवाल अटेम्प्ट नहीं किया था, उनकी रैंक में भारी उछाल आया है। ऐसे छात्रों के प्राप्तांक उतने ही हैं जितने पहले थे, लेकिन उनकी ऑल इंडिया रैंक काफी बेहतर हो गई है। कुछ अभ्यर्थियों की रैंक में 3000 पोजीशन का सुधार हुआ, तो कुछ की रैंक 12000 पोजीशन तक भी सुधर गई। लेकिन, जिन अभ्यर्थियों ने उस सवाल का वह जवाब दिया था, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने गलत करार दिया है, उनके स्कोर में पांच अंक कम हो गए। इन पांच अंकों ने रैंक में बहुत भारी अंतर ला दिया है। विवादित प्रश्न अटेंप्ट करने वाले छात्रों की रैंक में 2000 से लेकर 15000 तक की गिरावट देखने को मिली।

एक बार परीक्षा तीन बार रैंक
इस साल नीट परीक्षा में लगातार चलते रहे विवादों के कारण अभ्यर्थियों की तीन-तीन रैंक जारी हुई। 4 जून को जब रिजल्ट जारी हुआ तब उन्हें अपनी पहली रैंक पता लगी, लेकिन कोर्ट के निर्देश पर री-एग्जाम कराया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों की रैंक बदल गई। अब फिर से रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें उनकी तीसरी और अंतिम रैंक जारी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?