यमकेश्वर, 17 जुलाई। उत्तराखंड के पावन हरेला पर्व के अवसर पर यमकेश्वर ब्लाक स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में मंगलवार को हरेला पखवाडा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन वृहद मात्रा में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया एवं प्रत्येक प्राध्यापक एवं कर्मचारी के द्वारा पौधों को एक साल तक लगातार देखभाल करने का निर्णय भी लिया गया। प्राचार्य ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को पर्यावरण में वृक्षों के महत्व को समझाया और साथ ही प्रत्येक छात्र व विद्यालय के समस्त स्टॉफ को यह प्रतिज्ञा भी दिलाई कि वे अपने घर के आस-पास कम से कम एक वृक्ष लगाकर नित्य प्रतिदिन उनकी देखभाल करें। हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का पर्व है।
कार्यक्रम के अवसर पर डॉ राम सिंह सामन्त, डॉ विनय कुमार पांडेय,डॉ पूजा रानी, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, डॉक्टर कमलेश कुमार, सीमा देवी, सुनील रावत, संजय कुमार, बीना देवी, सतीश सिंह, वेद किशोर नेगी, प्रशांत कुकरेती, धर्मेंद्र नेगी, अखिलेश सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|