गढ़वाल विवि में पीएचडी में 31 मई तक होगी प्रवेश प्रक्रिया, इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

गढ़वाल विवि में पीएचडी में 31 मई तक होगी प्रवेश प्रक्रिया, इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

श्रीनगर, 29 मई। गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 31 मार्च को बिड़ला परिसर, एसआरटी बादशाहीथौल परिसर टिहरी, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून तथा राजधानी कॉलेज नई दिल्ली में हुई थी, जिसमें पंजीकृत 1800 अभ्यर्थियों में से कुल 1436 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

पीएचडी में 31 तक होगी प्रवेश प्रक्रिया:
प्रवेश परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों को साक्षात्कार के बाद तीनों परिसरों में 197 सीटों व संबद्ध कॉलेजों में 62 सीटों पर प्रवेश दिए जाने हैं. 105 सीटें नेट जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए अलग से निर्धारित हैं. गत 31 अप्रैल को विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए थे. इसमें कुल 783 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सफल रहे.

सफल अभ्यर्थियों की सूची विवि प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को भेजी गई है. विभागवार इन छात्रों के साक्षात्कार कर अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी. मेरिट में रहने वाले अभ्यर्थियों को सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिए जाने हैं. विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वय प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि समस्त विभागों को 31 मई तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने को कहा गया है. विभागों के स्तर से साक्षात्कार लिए जा रहे हैं. निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?