जंगल में लगी आग बुझाने गये 4 वनकर्मी गाड़ी समेत जिंदा जले, 4 घायल

जंगल में लगी आग बुझाने गये 4 वनकर्मी गाड़ी समेत जिंदा जले, 4 घायल

देहरादून, 13 जून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जंगल की आग की चपेट में से वन विभाग के चार कर्मचारियों को मौत हो गई. मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का बताया जा रहा है.

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. इस घटना में चारों कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी है, जिन्हें हवाई जहाज से हरिद्वार के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें कि इससे पहले ही अल्मोड़ा जिले में पांच लोग वनान्गि की शिकार हो गए थे.

परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख की आर्थिक मदद
सीएम ने बताया कि इस हादसे में झुलसकर घालय होने वाले चारों वन्य कर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए. इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए है.

घायलों का बेस अस्पताल हरिद्वार में चल रहा इलाज
इस वनाग्नि में चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस भी गए थे, जिन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर हरिद्वार से बेस हॉस्पिट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है.

आग बुझाने में ली जायेगी सेना की मदद: धामी
हादसे की गंभीरता को समझते हुए धामी सरकार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. फॉरेस्ट फायर के इस हादसे के बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक (एचओएफएफ) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को तत्काल नियंत्रित करने के निर्देश दिए. इसके लिए सीएम धामी ने वायु सेना की मदद लेने की बात भी कही.

हादसे में मरने वाले वनकर्मियों के नाम
दीवान राम 35 (वन कर्मी), करन आर्य- 21 (वन कर्मी), त्रिलोक मेहता-56 (वन कर्मी), पूरन मेहरा-52 पीआरडी जवान।
घायल वनकर्मी: कृष्ण कुमार (21), भगत सिंह भोज (38), कैलाश भट्ट (44), कुंदन नेगी (44) (पीआरडी जवान)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?