24 साल बाद टीम इंडिया का घर में हुआ सफाया, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत

24 साल बाद टीम इंडिया का घर में हुआ सफाया, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत

नई दिल्ली, 3 नवम्बर। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से क्लीनस्वीप होना पड़ा है. भारतीय टेस्ट के इतिहास में 24 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत को अपने ही घर में सीरीज के एक भी टेस्ट में जीत नही मिली है. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. उसने लगातार तीनों टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. टॉम लैथम की अगुआई वाली कीवी टीम को इस जीत से डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई. वही भारत की टीम पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गई है. भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल हो गई है.

तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को अपने घर में पहली बार क्लीन स्वीप की हार झेलनी पड़ी. बैंगलोर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली वहीं पुणे टेस्ट में मेजबानों को 113 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा किया. भारतीय टीम 12 साल बाद अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है. इससे पहले भारत ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीते थे. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया 147 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. भारतीय बल्लेबाज सस्ते में ढेर हो गए.

एजाज पटेल ने लिए 11 विकेट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था. इसके जवाब में भारत की पारी 121 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. वहीं कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. एजाज ने पहली पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत को डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में झटका
भारतीय टीम मुंबई टेस्ट हारने के बाद पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गई. मुंबई टेस्ट मैच से पहले भारत का प्रतिशत पॉइंट्स 62.82 था, जो तीसरा टेस्ट हारने के बाद घटकर अब 58.33 हो गया. भारत से उपर अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है. वहीं न्यूजीलैंड सीरीज जीत के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 में से 4 टेस्ट जीतने होंगे जबकि एक टेस्ट को ड्रॉ कराना होगा. तभी टीम इंडिया सीधे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंच पाएगी.

रोहित ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मानी अपनी गलती
इसके अलवा रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, ‘ये बिल्कुल कड़वी बात है. टेस्ट सीरीज या मैच हारना कभी आसान नहीं होता है. यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. इस पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही हमसे कई गलतियां हुई हैं. हम एक टीम के रूप में असफल रहे हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?