25 प्रदेशों के 1550 विद्यार्थियों ने देव संस्कृति विवि की परीक्षा में भाग लिया

25 प्रदेशों के 1550 विद्यार्थियों ने देव संस्कृति विवि की परीक्षा में भाग लिया

हरिद्वार, 30 जून। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हरिद्वार, नोएडा, भोपाल, लखनऊ, पटना, कोलकाता, नागपुर और राजनांदगांव में एक साथ आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा में 1550 युवा शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने नई शिक्षा नीति के अनुसार संचालित हो रहे 35 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा दी। जिसमें 25 प्रदेशों के विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस वर्ष से नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया जाएगा। 8 से 11 जुलाई तक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार का परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया जाएगा। चयनित विद्यार्थी 22 जुलाई को हरिद्वार में आयोजित ज्ञान दीक्षा समारोह में शामिल होंगे।

प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पण्ड्या व कुलपति शरद पारधी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। डाॅ. संतोष विश्वकर्मा, डाॅ. अरुणेश पाराशर, डाॅ. स्मिता वशिष्ठ, डाॅ. उमाकांत इंदौलिया, कैप्टन इंद्रजीत सिंह, निश्चल राय, डाॅ. रामावतार पाटीदार, सूर्यप्रकाश उपराले, रविकांत साहू आदि ने परीक्षा कराने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?