मतदाता जागरूकता के लिए फेसबुक पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, लकी ड्रा में जीतिये पुरस्कार

मतदाता जागरूकता के लिए फेसबुक पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, लकी ड्रा में जीतिये पुरस्कार

देहरादून, 2 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड की ओर से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक रोजाना सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर प्रश्न अपलोड किया जाएगा, जिसके सही जवाब देने वालों को ईनाम दिया जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, मतदाता जनजागरूकता के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फेसबुक क्विज प्रतियोगिता का 17 अप्रैल 2024 तक सीईओ उत्तराखंड के अधिकारिक फेसबुक पेज पर चलेगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित एक प्रश्न सीईओ उत्तराखंड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। जिसका उत्तर कमेंट बॉक्स पर देना होगा।

लकी ड्रा के माध्यम से मिलेगा पुरस्कार
एक से अधिक सही उत्तर प्राप्त होने पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिभागी की ओर से सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/CEOUttarakhand?mibextid=LQQJ4d&rdid=88VXD04V3EzfTTmR को लाइक भी करना होगा। तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक के सात प्रश्नों के सही उत्तरों के लिए 10 अप्रैल को लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।

जिस प्रतिभागी की ओर से अधिक से अधिक सवालों के जवाब दिए जाएंगे, उसको लकी ड्रॉ में उतनी नाम की एंट्री मिलेगी। यानी यदि एक प्रतिभागी तीन अप्रैल से अगले सात दिन लगातार सात प्रश्नों के सही उत्तर देता है तो 10 अप्रैल को होने वाले लकी ड्रॉ में उसे सात एंट्री मिलेंगी। जिससे उसका प्रतियोगिता में जीतने का ज्यादा अवसर होगा।

प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपये के गिफ्ट वाउचर, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर दो हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर एक हजार रुपये के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?